


उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां हमेशा से फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं। यहां कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन अब उत्तराखंड की स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री भी तेजी से उन्नति कर रही है। खास बात यह है कि अब पहाड़ों से जुड़े स्थानीय सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित फिल्में भी बड़े पर्दे पर दिखाई जा रही हैं, जिन्हें दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
मिशन देवभूमि को मिल रही सराहना
हाल ही में रिलीज हुई गढ़वाली फिल्म "मिशन देवभूमि" दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में उत्तराखंड के समय-समय पर उठने वाले सामाजिक मुद्दों को दिखाया गया है। डोईवाला स्थित रानीपोखरी के छोटू जी महाराज सिनेमा हॉल में इस फिल्म का प्रदर्शन आज से शुरू हो गया है।
महिला मोर्चा अध्यक्ष ने की फिल्म की प्रशंसा
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शाह ने भी फिल्म को देखा और इसकी प्रशंसा की।
फिल्म निर्माता का बयान
फिल्म निर्माता रवि ममगई ने बताया कि "मिशन देवभूमि" का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह फिल्म समाज को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है। फिल्म में लव जिहाद, भूमि जिहाद और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को केंद्र में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हर उत्तराखंडी को यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए।