जूस एवं पल्प फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए
जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में चल रही जूस एवं पल्प फैक्ट्री में छापा मारा। छापे के दौरान फैक्ट्री में स्टोर किए गए करीब 1560 किलो खराब पल्प बरामद हुआ, जिसमें 750 किलो सेब का पल्प और 800 किलो कीवी का पल्प शामिल था।


Ramakant Shukla
Created AT: 27 सितंबर 2025
104
0

जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में चल रही जूस एवं पल्प फैक्ट्री में छापा मारा। छापे के दौरान फैक्ट्री में स्टोर किए गए करीब 1560 किलो खराब पल्प बरामद हुआ, जिसमें 750 किलो सेब का पल्प और 800 किलो कीवी का पल्प शामिल था। यह पल्प आठ कंटेनरों में भरा हुआ था। फैक्ट्री में कई कमियां भी पाई गईं। खराब पल्प को मौके पर नष्ट कर दिया गया और फैक्ट्री में उत्पादन बंद कर नोटिस जारी किया गया। साथ ही, तीन खाद्य उत्पादों के सैंपल लेकर जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं। लिए गए नमूनों में एक एप्पल पल्प, एक लीची पल्प और एक प्रयोग में उपयोग किए गए साइट्रिक एसिड का नमूना शामिल है। यह कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन के नेतृत्व में की गई।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम