ट्रैक्टर चलाकर किसानों के बीच पहुंचे राकेश टिकैत, संगठन को मजबूत करने को लेकर की रणनीतिक बैठक
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलौर के नारसन कला गांव पहुंचे, जहां किसानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विशेष बात यह रही कि राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर बैठक स्थल तक पहुंचे और किसानों के साथ मंच साझा किया।


Ramakant Shukla
Created AT: 26 सितंबर 2025
135
0

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलौर के नारसन कला गांव पहुंचे, जहां किसानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विशेष बात यह रही कि राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर बैठक स्थल तक पहुंचे और किसानों के साथ मंच साझा किया।
इस दौरान उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर देते हुए घोषणा की कि जल्द ही एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी।राकेश टिकैत ने सरकार को बेरोजगार युवाओं के मुद्दों पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि अगर प्रश्नपत्र लीक होता है, तो परीक्षा को तुरंत रद्द कर दोबारा कराया जाना चाहिए
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम