


कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के औचक निरीक्षण ने हल्द्वानी तहसील की कार्यप्रणाली की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया। लगातार मिल रही शिकायतों की पुष्टि के लिए कमिश्नर जब तहसीलदार के साथ क्षेत्र में कानूनगो अशरफ अली के घर पहुंचे, तो वहां का नज़ारा चौंका देने वाला था। उनके घर से बड़ी संख्या में सरकारी फाइलें और रजिस्टर बरामद हुए।
जांच में सामने आया कि कानूनगो अशरफ अली सरकारी दफ्तर की बजाय अपने घर से ही कामकाज चला रहे थे। वह मौके पर जाने के बजाय घर बैठकर ही रिपोर्ट तैयार करते थे और कई फाइलों को जानबूझकर लंबित रखकर कार्य में देरी करते थे।कमिश्नर की इस छापामार कार्रवाई से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि अशरफ अली पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। कमिश्नर दीपक रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को प्रशासनिक जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।