उत्तराखंड पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी खालिद की दुकानों पर चला बुलडोजर
UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद मलिक के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब प्रशासन ने सुल्तानपुर में उसके परिवार द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की।


Ramakant Shukla
Created AT: 26 सितंबर 2025
113
0

UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद मलिक के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब प्रशासन ने सुल्तानपुर में उसके परिवार द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की।
लक्सर एसडीएम और एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खालिद मलिक और उसके चाचा द्वारा सरकारी भूमि पर बनी दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने कहा कि जो भी गलत करता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, और उन्होंने प्रशासनिक कदम को उचित बताया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम