


ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अभ्युदय स्टोन क्रेशर के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो अलग-अलग बाइक सवार खनन सामग्री से लदे पिकअप वाहन से टकरा गए। इस हादसे में दोनों घायल हो गए, जिनमें से एक युवक राहुल रावत की हालत गंभीर होने के कारण उसे श्रीनगर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया।
युवक की मौत की खबर से आक्रोशित चौण्डा गांव के ग्रामीणों ने मृतक राहुल के शव के साथ अभ्युदय स्टोन क्रेशर के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर संचालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि अभ्युदय स्टोन क्रेशर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा हुआ है, और क्रेशर से निकले पिकअप वाहन के कारण यह दुर्घटना हुई। पिकअप जब क्रेशर से बाहर निकला, उसी समय बाइक सवार उससे टकरा गए
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हादसे के बाद न तो पिकअप वाहन को पकड़ा गया है और न ही स्टोन क्रेशर संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।
मौके पर पहुंचे थराली थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाया कि अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है। जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, तत्काल मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपरी हिस्से में भारी मात्रा में खनन सामग्री फैली हुई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। वहीं, स्टोन क्रेशर से जब खनन सामग्री लदे वाहन बाहर निकलते हैं, तो वहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं होता, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।