


छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव होना है। इसकी वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर प्रदेशभर में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के चलते आज 9 फरवरी को कर्मचारियों की वोटिंग कराई गई। शनिवार को बिलासपुर में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैनात 245 मतदान कर्मियों ने मतपत्र के माध्यम से वोट डाला।
चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों ने किया मतदान
जिला प्रशासन ने चुनावी कर्तव्यों में व्यस्त सरकारी कर्मियों के लिए मतदान की विशेष सुविधा प्रदान की है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी कर्मचारियों के लिए मतपत्र से वोट डालने के लिए सुविधा दी गई है। जहां कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद अपने कर्तव्यस्थल यानी वोटिंग कराने के लिए, मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। दल 10 फरवरी को इन केंद्रों पर रवाना हो जाएंगे।