CG NEWS : छात्राओं को बांटने वाली साईकिल के पार्ट्स पानी में डूबने के कारण हो रहे है खराब...


Shivani Hasti
Created AT: 10 जुलाई 2023
5090
0

CG NEWS : जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड में छात्राओं को बांटने के लिए आया हुआ साइकिलें कबाड़ की तरह स्कूल के बाहर रखी गई है। जो बारिश के बाद पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील होते जा रही है। अधिकांश साइकिल के पार्ट्स में जंग लगना शुरू हो गए हैं वही जिम्मेदार अधिकारी इससे अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
बारिश में खराब हुए पुर्जे, पल्ला झाड़ रहे अधिकारी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9वीं के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बी.पी.एल. परिवार के छात्राओं को शाला आवागमन की सुविधा प्रदान करने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन करने लिए छात्राओं को स्कूल तक आने में किसी प्रकार से परेशानी ना हो इसके लिए साइकिल वितरण किया जाता है। लेकिन शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में अधिकारी पानी फेर रहे हैं आपको बता दें कि जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अन्तर्गत ग्राम राछाभाठा के स्कूल में हजारों की संख्या में साइकिल वितरण के लिए लाया गया है इसे खुले आसमान में ही रख दिया गया हैं। जिससे सभी साइकल पानी में भीग रहे है, और इसके साथ ही साइकिल के पार्ट्स को उस जगह में रखा गया है जहां पानी भर जाता है जिससे सभी साइकल के पार्ट्स पानी में लगभग 2 से 3 फीट तक डूबा हुआ हैं अधिकांश पार्ट्स में जंग लगना शुरू हो गए हैं। इस संबंध में जब स्कूल हेड मास्टर से बात की गई तो वह साइकिल के पार्ट्स को बारिश से बचाने की बजाय अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। उल्टे बारिश पर ही इल्जाम लगा रहे हैं। की अचानक लगातार बारिश हो रही है, परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पानी में साइकिल पानी में हमेशा ऐसी पड़ा रहता है, जिससे विद्यार्थियों को खराब जंग लगा हुआ साइकिल मिलता है।संवाददाता राहुल सिंह की रिपोर्ट IND 24
ये भी पढ़ें
टमाटर चोरी होने का था डर, दुकानदार ने रख लिए बाउंसर !