टमाटर चोरी होने का था डर, दुकानदार ने रख लिए बाउंसर !
टमाटर की मशहूरी का अंदाजा इन दिनों इस बात से लगाया जा सकता है कि अब ‘थ्री इडियट्स’ मूवी के उस सीन में जहां पनीर को सुनार की दुकान पर मिलने की बात कही गयी है वहां पनीर की जगह ‘टमाटर’ के नाम से मीम शेयर किये जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों बाद टमाटर भी सुनार की दुकान पर मिलेगा !


Raaj Sharma
Created AT: 10 जुलाई 2023
5342
0

टमाटर की मशहूरी का अंदाजा इन दिनों इस बात से लगाया जा सकता है कि अब ‘थ्री इडियट्स’ मूवी के उस सीन में जहां पनीर को सुनार की दुकान पर मिलने की बात कही गयी है वहां पनीर की जगह ‘टमाटर’ के नाम से मीम शेयर किये जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों बाद टमाटर भी सुनार की दुकान पर मिलेगा !
सब्जी विक्रेता अजय फौजी ने अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए क्यों रखे 2 बाउंसर ?
लोगों ने शायद ही कभी सोचा होगा कि डीजल-पेट्रोल और गैस सिलेंडर के अलावा किसी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मौका मिलेगा हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब हमारे रोज़-मर्रा की ज़रूरतों में से एक चीज़ सब्जी-भाजी की कीमतों में अविश्वसनिय बढ़ोतरी हुई है, इससे पहले भी ‘प्याज’ देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ को सत्ता से बहार कर चुकी है लेकिन इन दिनों प्याज नहीं बल्कि ‘टमाटर’ इस स्टारडम को एन्जॉय कर रहा है और उसका आलम ये है कि सेलेब्रिटी और नेताओं को मिलने वाली सुरक्षा आज टमाटर के इर्द-गिर्द चौकन्ना दिख रही है और इसी क्रम में वाराणसी में एक सब्जी विक्रेता अजय फौजी ने अपनी दुकान पर 2 बाउंसर तैनात कर दिए है और ये निर्देश चस्पा किया है कि कृपया टमाटर को छूना मना है सिर्फ दूर से देखें और आनंद लें ! http://adminpanel.ind24.tv/
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने टमाटर के लिए केंद्र सरकार से क्या मांग की ?
टमाटर की बढती कीमत को देखकर, सारे मुद्दे भूलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसमें राजनीतिक तंज तलाशते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मांग की है कि कृपया टमाटर को z+ श्रेणी की सुरक्षा दी जाए !Read More: टमाटर की बढती कीमत की वजह से मैकडॉनल्डस को जारी करना पड़ा नोटिस !
ये भी पढ़ें
Meghalaya Violence: मतगणना के बाद मेघालय में हिंसा, पश्चिम जयंतिया हिल्स क्षेत्र में लगा कर्फ्यू