


नेपाल में पिछले दो दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों और बढ़ती अराजकता के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि नेपाल स्थित भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों से संपर्क कर रहा है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। भारतीय नागरिक जरूरत पड़ने पर +977-9808602881 और +977-9810326134 पर संपर्क कर सकते हैं।
काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया
नेपाल में मौजूदा संकट की शुरुआत 4 सितंबर को हुई, जब सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया। इसके खिलाफ ‘जेन जी’ युवाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन तेजी से सरकार के भ्रष्टाचार और जवाबदेही की कमी के खिलाफ व्यापक आंदोलन में बदल गया। इस विरोध के चलते प्रधानमंत्री केपी ओली सहित कई मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन आंदोलन अब भी जारी है। युवाओं ने साफ कहा है कि जब तक सरकार भ्रष्टाचार खत्म नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान अब तक कई सरकारी इमारतों को निशाना बनाया गया है और राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
भारत सरकार ने भी नेपाल की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है और कहा है कि वह वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर लगातार नजर रख रही है। विदेश मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और दूतावास के संपर्क में बने रहने की अपील की है। भारत ने भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।