इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में क्रांति : भारत कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल हब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वाँ जन्मदिन मनाएँगे। 2014 में जब वे पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि अगले 11 वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में इतनी बड़ी छलांग लगाएगा।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 16 सितंबर 2025
77
0
...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वाँ जन्मदिन मनाएँगे। 2014 में जब वे पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि अगले 11 वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में इतनी बड़ी छलांग लगाएगा। मोदी सरकार की नीतियों और दूरदर्शी सोच ने भारत को उस मुकाम पर पहुँचा दिया है जहाँ आज देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन चुका है।

मोदी सरकार ने सत्ता सँभालते ही ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएँ शुरू कीं। इन नीतियों ने विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश करने और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए प्रेरित किया। परिणामस्वरूप, आज एप्पल जैसे दिग्गज ब्रांड्स भी भारत में अपने प्रोडक्ट्स का उत्पादन कर रहे हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खूब मांग है।

कुछ साल पहले तक भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के लिए पूरी तरह से दूसरे देशों पर निर्भर था। लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। आँकड़े बताते हैं कि 2014 में भारत में केवल दो मोबाइल निर्माण इकाइयाँ थीं, जबकि अब इनकी संख्या 300 से अधिक हो गई है। यही नहीं, भारत अब केवल घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं करता, बल्कि मोबाइल फोनों का बड़ा निर्यातक भी बन गया है। निर्यात में हुई इस तेज़ वृद्धि ने भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थान दिलाया है।

मोदी सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना, टैक्स सुधार और निवेश-अनुकूल वातावरण जैसे कदमों ने भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि पिछले दशक में भारत ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में ऐतिहासिक क्रांति देखी है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में क्रांति : भारत कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल हब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वाँ जन्मदिन मनाएँगे। 2014 में जब वे पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि अगले 11 वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में इतनी बड़ी छलांग लगाएगा।
77 views • 2025-09-16
Sanjay Purohit
भारत ने नजरअंदाज की अमेरिका की चेतावनी, रूस से जमकर खरीदा कच्चा तेल
अमेरिका की कड़ी चेतावनियों और अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बावजूद भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद में इजाफा किया है। हेलसिंकी स्थित सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2025 में भारत ने रूस से €2.9 बिलियन का कच्चा तेल आयात किया।
18 views • 2025-09-15
Sanjay Purohit
जल्द सुलझ सकता है टैरिफ विवाद, कुछ हफ्तों में आ सकता है फैसला, अमेरिकी राजदूत
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा वैश्विक स्तर पर लगाए गए टैरिफ चाबुक की जद में भारत भी आ गया है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जिससे ट्रेड डील को लेकर बातचीत अटक गई थी लेकिन इसी बीच भारत में अमेरिका के होने वाले नए राजदूत सर्जियो गोर ने बड़ा बयान दिया है।
66 views • 2025-09-15
Sanjay Purohit
सोने की कीमत ने रचा इतिहास, पहली बार 1.10 लाख रुपये का आंकड़ा किया पार
सोने ने पहली बार 1.10 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से यह रुझान फिलहाल जारी रह सकता है।
97 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
GST कटौती से घट सकती है महंगाई, RBI को मिल सकती है दरों में कटौती की गुंजाइश
जीएसटी में हालिया कटौती से आम उपभोक्ताओं पर कीमतों का बोझ कम होने की उम्मीद है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यदि कंपनियां इसका पूरा लाभ ग्राहकों को पास ऑन करती हैं तो खुदरा मुद्रास्फीति अगले 12 महीनों में 60–80 आधार अंक तक नीचे आ सकती है।
53 views • 2025-09-07
Sanjay Purohit
SBI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज नहीं कर पाएगे ऑनलाइन पेमेंट
देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि वह अपनी कुछ प्रमुख डिजिटल सेवाओं को 7 सितंबर 2025 को निर्धारित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है।
177 views • 2025-09-07
Sanjay Purohit
1 सितंबर को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल
सोने और चांदी की कीमतों में इस समय जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सोमवार को भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी दोनों ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया।
175 views • 2025-09-01
Durgesh Vishwakarma
Gold Rate: ₹1 लाख के पार पहुंचा सोना, क्या अभी खरीदना समझदारी होगी ?
अगस्त 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। MCX पर सोना ₹1 लाख के पार पहुंचा, जबकि घरेलू बाजार में भी भारी तेजी आई। जानें अभी सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं।
66 views • 2025-08-31
Sanjay Purohit
देश की आर्थिक वृद्धि दर उम्मीद से बेहतर, 7.8 प्रतिशत पर
देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर 7.8 प्रतिशत रही। अमेरिका के भारी शुल्क लगाए जाने से पहले की पांच तिमाहियों में यह सबसे अधिक है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के कारण जीडीपी वृद्धि दर उम्मीद से बेहतर रही।
149 views • 2025-08-30
Sanjay Purohit
RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए IMF में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
108 views • 2025-08-29
...