


अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा वैश्विक स्तर पर लगाए गए टैरिफ चाबुक की जद में भारत भी आ गया है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जिससे ट्रेड डील को लेकर बातचीत अटक गई थी लेकिन इसी बीच भारत में अमेरिका के होने वाले नए राजदूत सर्जियो गोर ने बड़ा बयान दिया है।
जल्द सुलझ सकता है टैरिफ विवाद
सर्जियो गोर ने बैठक में कहा कि भारत और अमेरिका टैरिफ मुद्दे को सुलझाने के काफी करीब हैं। उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस पर फैसला हो सकता है। गोर के मुताबिक, दोनों देशों के बीच दोस्ती गहरी है और मतभेद अस्थायी हैं।
रूसी तेल पर भी टिप्पणी
गोर ने कहा कि ट्रंप प्रशासन चाहता है कि भारत रूसी तेल की खरीद बंद करे। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इस मुद्दे पर विवाद ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। गोर के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप भारत की आलोचना करते हैं लेकिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी मित्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका संबंध चीन की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत और गर्मजोशी भरे हैं।
कहां अटकी है ट्रेड डील?
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने के बाद से ही डील पर बातचीत चल रही है लेकिन समझौता अब तक नहीं हो पाया है। अमेरिका चाहता है कि भारत अपने डेयरी और कृषि क्षेत्र को अमेरिकी कंपनियों के लिए खोले। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा।