


तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एननोर थर्मल पावर प्लांट के निर्माण स्थल पर आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन इमारत का एक स्टील आर्च गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर असम और आसपास के राज्यों के प्रवासी मजदूर थे। हादसे के बाद एक गंभीर रूप से घायल मजदूर को नॉर्थ चेन्नई के स्टैनली गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (TANGEDCO) के चेयरमैन डॉ. जे. राधाकृष्णन ने बताया कि हादसा अचानक हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सभी मृतक मजदूर असम और आसपास के इलाकों से आए थे। इस दौरान बीएचईएल (BHEL) के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। अवडी पुलिस कमिश्नरेट ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्टैनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, राहत और बचाव कार्य भी तेजी से जारी है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “चेन्नई, तमिलनाडु में इमारत गिरने से हुए हादसे से दुखी हूं। इस कठिन समय में प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।