


देशभर में आज अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर गणेशोत्सव का समापन बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। 10 दिनों तक चले इस भक्ति और उल्लास के पर्व के बाद अब भक्त अपने प्यारे गणपति बप्पा को विदा कर रहे हैं।दिल्ली, महाराष्ट्र, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित देश के हर कोने में भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस निकाले जा रहे हैं। ढोल-नगाड़ों की गूंज, रंग-बिरंगे गुलाल और जयकारों के बीच भक्तों की भारी भीड़ बप्पा को विदाई देने उमड़ पड़ी है।‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
महाराष्ट्र, खासकर मुंबई, पुणे और नागपुर, में गणेश विसर्जन की भव्यता देखने लायक है। सुबह से ही सड़कों पर शोभायात्राएं निकलनी शुरू हो गई थीं। ढोल-ताशों की थाप पर झूमते भक्त, उत्सव को एक अनोखा रंग दे रहे हैं।मुंबई की मशहूर लालबागचा राजा और अन्य प्रमुख गणेश मंडलों की प्रतिमाओं को विदा देने लाखों लोग शामिल हुए हैं।
अन्य राज्यों में भी दिखा उत्साह
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हैदराबाद में भी गणेश विसर्जन को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं ने बप्पा को नाचते-गाते, भक्ति गीतों के साथ विदाई दी। प्रशासन ने जगह-जगह विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।