पावागढ़ शक्तिपीठ में दर्दनाक हादसा, रोपवे गिरने से 6 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
गुजरात के पंचमहाल जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पावागढ़ शक्तिपीठ में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मालवाहक रोपवे अचानक गिर गया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इस दुखद घटना की पुष्टि पंचमहाल कलेक्टर ने की है।


Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
36
0

गुजरात के पंचमहाल जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पावागढ़ शक्तिपीठ में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मालवाहक रोपवे अचानक गिर गया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इस दुखद घटना की पुष्टि पंचमहाल कलेक्टर ने की है।
दोपहर 3:30 बजे हुआ हादसा
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ जब रोपवे की रस्सी टूट गई, जिससे रोपवे नीचे गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम