नगरीय निकाय चुनाव 2025, आधार, पैन समेत ये 18 दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान
नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है.
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 10 फरवरी 2025
280
0
...

नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है.

मतदाता पहचान के लिए मान्य दस्तावेज

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों में क्रमशः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र (PAN CARD), आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है. मतदाता उपरोक्त में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जायेगा और पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान स्थापित की जायेगी.

ऑनलाइन जनरेटेड पहचान पर्ची भी मान्य

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है. यह पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता के द्वारा डाउनलोड की जा सकती है, इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाईट में जाकर VOTER SEARCH & PRINT – URBAN एवं से VOTER SEARCH & PRINT – RURAL नामवार Search करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देख व print कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में फिर बरसात के आसार, 26 अक्टूबर से बढ़ेगी बारिश
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर से अगले पांच दिन तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 26 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
34 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिणी हिस्सों में चार दिन तक बारिश के आसार
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय एक निम्न दबाव का क्षेत्र अब प्रदेश के दक्षिणी इलाकों पर प्रभाव डाल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है, जबकि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
59 views • 2025-10-23
Ramakant Shukla
1 दिसंबर से मंत्रालय में लागू होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली, सभी कर्मचारियों को इस दिन तक कराना होगा पंजीकरण
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर में आधुनिक तकनीक आधारित आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह प्रणाली 1 दिसंबर 2025 से पूरी तरह प्रभावी हो जाएगी।
49 views • 2025-10-22
Ramakant Shukla
रायपुर में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, कैबिनेट बैठक में होगा फैसला
राजधानी रायपुर में लंबे समय से चर्चित पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का काम अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है। गृह विभाग ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। उम्मीद है कि दिवाली के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। यदि समयानुसार प्रक्रिया पूरी होती है, तो 1 नवंबर से रायपुर में नई पुलिस व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
108 views • 2025-10-21
Ramakant Shukla
सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सफलता के दिव्य प्रकाश से आलोकित करे। भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि बुद्धि और विवेक का दीप सदा प्रज्वलित रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-आंगन को धन-धान्य, सौभाग्य और आनंद से परिपूर्ण करे।
139 views • 2025-10-20
Ramakant Shukla
दिवाली पर छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में उमस, रात में हल्की ठंड और बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित मध्य और उत्तरी हिस्सों में दिवाली के दिन मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को पूरे दिन उमस भरा मौसम रहेगा, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना भी बनी हुई है।
100 views • 2025-10-20
Ramakant Shukla
दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी, 19 से 21 अक्टूबर तक 22 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में मानसून गुजर जाने के बाद फिलहाल मौसम शुष्क था, लेकिन अब मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 अक्टूबर से दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में और 20 अक्टूबर से मध्य व उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का नया दौर शुरू होगा। इस कारण इस बार दीपावली बारिश के बीच मनाई जा सकती है।
160 views • 2025-10-19
Ramakant Shukla
उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में बढ़ी ठंड, सुबह-शाम हल्की सर्दी का हो रहा है अहसास
दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदा होने के बाद अब उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से घटकर लगभग 15 डिग्री तक आ गया है, जिससे ठंडी हवा से सिहरन महसूस हो रही है।
138 views • 2025-10-18
Ramakant Shukla
208 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, सीएम साय बोले – सरकार की पुनर्वास नीति पर जताया भरोसा
राज्य में आज अब तक की सबसे बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। ‘पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन’ कार्यक्रम के तहत कुल 208 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ बस्तर के लिए नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है।
76 views • 2025-10-17
Ramakant Shukla
छुई मिट्टी खदान धंसने से महिला की मौत, एक घायल
बलरामपुर जिले के ककनेसा गांव में शुक्रवार सुबह छुई मिट्टी खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी निकालने के दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा धंस गया, जिससे दो महिलाएं दब गईं। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद दो अन्य महिलाएं सुरक्षित बच गईं।
112 views • 2025-10-17
...