


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जीएसटी 2.0 (GST 2.0) लागू होने के बाद देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जोरदार उछाल देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि कारों की बिक्री दोगुने से अधिक बढ़कर पांच लाख यूनिट से ऊपर पहुंच गई है। सीतारमण ने बुधवार को एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि 22 सितंबर को लागू हुए नए जीएसटी दरों के बाद से लेकर दिवाली तक देश में 6.5 से 7 लाख यात्री वाहनों (passenger vehicles) की बिक्री हुई है।
उन्होंने लिखा, “जीएसटी 2.0 ने घरेलू ऑटोमोबाइल उद्योग को नई रफ्तार दी है। एक महीने के भीतर कार बिक्री में दोगुने से ज्यादा वृद्धि हुई है।”
मंत्री ने बताया कि दिवाली शॉपिंग सीजन में ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी मांग में तेज वृद्धि देखी गई है। प्रीमियम प्रोडक्ट्स और तुरंत डिलीवरी सेवाएं इस वृद्धि के प्रमुख कारण रहे हैं, और इस बार त्योहारी खर्च छोटे शहरों से आगे बढ़कर पूरे देश में फैला।
टाटा मोटर्स ने बताया कि उसने नवरात्रि से दीपावली तक 30 दिनों में एक लाख से अधिक कारें डिलीवर कीं, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक बिक्री दर्शाता है। वहीं मारुति सुजुकी इंडिया ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अपनी शीर्ष स्थिति और मजबूत की है।
दिवाली 2025 में कुल व्यापार 6.05 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया — जिसमें जीएसटी दरों में कमी और ‘स्वदेशी’ उत्पादों की बढ़ती मांग ने अहम भूमिका निभाई। इस बढ़ी हुई बिक्री से लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट, रिटेल और डिलीवरी सेक्टर में लगभग 50 लाख अस्थायी नौकरियां भी पैदा हुईं। कैट (CAIT) के अनुसार, उपभोक्ताओं को स्थिर कीमतों और बेहतर आपूर्ति के कारण संतोषजनक खरीदारी अनुभव मिला, जिससे दिवाली के बाद भी उपभोग की गति बनी रही।