हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही कैंटर ने बाइक को रौंदा, चार बच्चों समेत पांच की मौत
हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक पिता और उसकी दो बेटियां भी शामिल हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
77
0

हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हापुड़ में भीषण सड़क हादसा
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में टक्कर मारने वाले कैंटर को जब्त कर लिया गया है। इस दुर्घटना से परिवारों में कोहराम मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम