मध्यप्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर कलेक्टर ने भी बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूल समय में परिवर्तन के निर्देश जारी किए हैं।
यह आदेश 19 नवंबर 2025 से लागू होगा। नए समय सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों पर लागू होंगे।
स्कूल टाइमिंग शेड्यूल
नई व्यवस्था के अनुसार नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे या उसके बाद शुरू होंगी।
कलेक्टर के अनुसार, पहले से निर्धारित परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित होंगी।
अब तक जबलपुर के साथ छिंदवाड़ा, उमरिया, शहडोल, इंदौर और सागर जिलों में भी ठंड के कारण स्कूल समय में बदलाव किया जा चुका है।
अलीराजपुर में भी बदला स्कूल टाइम
अलीराजपुर में कलेक्टर ने शीतलहर को देखते हुए स्कूल समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है।नए निर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूल सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे।