पीएम मोदी को शुभकामनाएं देने के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने देशवासियों से की ये अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देने में राष्ट्र के साथ जुड़ें।


Richa Gupta
Created AT: 2 hours ago
56
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देने में राष्ट्र के साथ जुड़ें। उनका परिवर्तनकारी नेतृत्व और आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित भारत बनाने का दृढ़ संकल्प प्रेरणादायी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की सेवा में उनके लंबे और दीर्घकालिक जीवन की कामना करता हूं।”
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा की जनता की ओर से बधाई देते हुए कहा, “देश के लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 4.5 करोड़ ओडिया भाइयों और बहनों की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।”
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम