प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने अपनी आगामी इंडिया टूर यात्रा शुरू करने से पहले आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। गायक जुबिन नौटियाल ने प्रातःकालीन भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया।उन्होंने नन्दी जी के समीप बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाते हुए देखा गया। जुबिन नौटियाल पहले भी महाकाल के दर्शन के लिए आ चुके हैं।
भस्मारती के बाद जुबिन नौटियाल ने गर्भगृह की चौखट से भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से उनका पूजन संपन्न कराया। दर्शन के उपरांत मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा जुबिन नौटियाल का शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वागत-अभिनंदन और सम्मान किया गया। इस अवसर पर जुबिन नौटियाल ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर की उत्कृष्ट व्यवस्था और भव्यता की सराहना की। उन्होंने इस दौरान अपने सभी देशवासियों के लिए मंगलकामनाएं भी व्यक्त कीं।