पीएम नरेन्द्र मोदी के सपनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सच करने वाली सेवा की दूसरी राइड शुक्रवार को उज्जैन से ओंकारेश्वर भी प्रारम्भ हो गई है। इस राइड के साथ ही प्रदेश के मालवा-निमाड़ में स्पिरिचुअल सेक्टर में पीएम श्री हेली सेवा का सर्किट पूरा भी होगा गया। योजनानुसार इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर को इस योजना में आध्यात्मिक सेक्टर बनाया गया है। गुरुवार को इंदौर से उज्जैन की पहली राइड और शुक्रवार को उज्जैन से ओंकारेश्वर की पहली व योजना प्रारम्भ होने के बाद दूसरी राइड पूरी हुई। आज उज्जैन से 6 यात्रियों को लेकर राइड ओंकारेश्वर में कोठी में स्थापित हेलीपेड पर उतरी। यहाँ पर यात्रियों का स्वागत स्वागत सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियो द्वारा किया गया। यात्रियों को यहां से मंदिर तक निशल्क वाहन और सीधे ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर और ओंकारेश्वर के वीआईपी दर्शन किये। इसी तरह योजना आरम्भ होने के दूसरे दिन उज्जैन से ओंकारेश्वर राइड के बाद मालवा-निमाड़ में स्पिरिचुअल सेक्टर में पीएम श्री पर्यटन सेवा का सर्किट बन गया है।
अब सप्ताह में 5 दिन नियमित सेवाएं
योजनानुसार स्पिरिचुअल सेक्टर का राइड शेड्यूल तय किया गया है। इसके अनुसार आज यानी शुक्रवार सहित शनिवार व रविवार को इंदौर से उज्जैन सुबह 8.00, उज्जैन से ओंकारेश्वर सुबह 8.25, ओंकारेश्वर से इंदौर सुबह 11.30, इंदौर से उज्जैन दोपहर 12.30, उज्जैन से ओंकारेश्वर दोपहर 12:55, ओंकारेश्वर से इंदौर दोपहर 15.30 इसी तरह सोमवार व मंगलवार को इंदौर से उज्जैन सुबह 8.00, उज्जैन से ओंकारेश्वर सुबह 8.25, ओंकारेश्वर से इंदौर सुबह 11.30, इंदौर से उज्जैन दोपहर 12.00 उज्जैन से इंदौर दोपहर 12.25 राइड संचालित होगी।