


मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह विकास कार्यों का लोकार्पण करने एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उनकी नजर एक महिला पर पड़ गई। जो कि गुटखा खा रही थी।
सिंधिया बोले- गुटखा मत खाओ बहन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुस्कुराते हुए महिला से कहा कि गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है। इसके बाद बेहद सरल अंदाज में उन्होंने महिला से कहा कि मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली। खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी। इतना कहकर उन्होंने महिला से गुटखे का पैकेट ले लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री बोले- जियो और जीने दो
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकमानाएं दीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि जियो और जीने दो का संदेश आज उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में शांति और अहिंसा का मार्ग अपनाने की बात कही।