


आजकल रिलेशनशिप्स की दुनिया बदल रही है. जहां पहले रिश्तों का मतलब सिर्फ दो लोगों के बीच प्यार और कमिटमेंट होता था, वहीं अब नए जमाने के यंगस्टर्स रिश्तों को लेकर ज्यादा ओपन और एक्सप्लोरेटिव हो गए हैं. सोशल मीडिया, ग्लोबल सोच और खुले विचारों के कारण आज के युवा अलग-अलग तरह के रिश्तों को एक्सप्लोर कर रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम तेजी से सामने आ रहा है जो है पॉलीमोरस रिलेशनशिप. ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो अब तक फिल्मों, वेब सीरीज और विदेशी कल्चर तक सीमित था, लेकिन अब ये धीरे-धीरे भारत के युवाओं के बीच भी पॉपुलर हो रहा है.
पॉलीमोरस रिलेशनशिप क्या है?
पॉलीमोरस रिलेशनशिप का मतलब होता है एक साथ एक से ज्यादा लोगों के साथ प्यार और रिश्ता रखना, लेकिन सभी की जानकारी और सहमति से. इसमें चीटिंग या धोखा नहीं होता, बल्कि सब कुछ ट्रांसपेरेंट होता है.
युवाओं के बीच क्यों हो रही है पॉपुलर?
1. सोच में खुलापन- आज की जेनरेशन प्यार और रिश्तों को किसी दायरे में बांधना नहीं चाहती. वो ओपन माइंडेड हैं और एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरते. इसी वजह से अब यंगस्टर पॉलीमोरस रिलेशनशिप की ओर बढ़ रहे हैं .
2. सोशल मीडिया और वेब सीरीज का असर- नेटफ्लिक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर पॉलीमोरी को लेकर कंटेंट आसानी से मिल जाता है, जिससे ये सोच ज्यादा नॉर्मल लगने लगी है.
3. ईमानदारी और ट्रांसपेरेंसी- कुछ लोग मानते हैं कि अगर वो किसी एक इंसान से सेटिस्फाई नहीं हैं, लेकिन चीट भी नहीं करना चाहते, तो पॉलीमोरी एक ईमानदार रास्ता है.
4. फ्लेक्सिबल बॉन्डिंग- इस रिलेशन में लोग ज्यादा खुलकर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर पाते हैं और पार्टनर के साथ ओपन कम्युनिकेशन होता है, जिससे उनके बीच बॉन्डिंग बढ़ जाती है.
5. इंडिविजुअल चॉइस और फ्रीडम- नई पीढ़ी के जो बच्चे हैं वो “My Life My Rules” वाले सोच के साथ जी रहे हैं. ऐसे में पॉलीमोरी उनके लिए फ्रीडम का तरीका बन गया है.