मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित गौतम रिजॉर्ट में फूड पॉइजनिंग से तीन लोगों की मौत का मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जहर खाकर जान दी।
जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने गृह क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा कि खजुराहो में हुई यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग गंभीर अवस्था में हैं और डॉक्टरों को उनके उपचार में कोई कमी न रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीति यही है कि रोगियों का इलाज कर उनके स्वास्थ्य की पूरी देखभाल की जाए। इसके साथ ही इस घटना की जांच भी जारी है।
वहीं, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के तस्करी केस में गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि जो कोई भी गलत कार्य करेगा, उस पर सरकार और कानून कार्रवाई करेंगे।