लद्दाख के लेह में भूकंप का झटका महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘लद्दाख के लेह में रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। इसी के साथ पड़ोसी देश चीन में भी भूकंप का झटके महसूस किए गए हैं। एनसीएस के अनुसार, सोमवार को चीन के झिंजियांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही।
लद्दाख के लेह में भूकंप
लेह में रविवार को 3.7 तीव्रता का रहा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया है। बता दें कि इसके पहले लेह में 21 अक्टूबर 2025 को दोपहर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
झिंजियांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप
चीन के झिंजियांग में सोमवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। NCS ने बताया कि ये भूकंप 10 किमी की उथली गहराई पर आया है। भूकंप का झटका तड़के 1 बजकर 26 मिनट पर महसूस किया गया। ये उथली गहराई पर रहा, जो आमतौर पर खतरनाक माने जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में 20वीं सदी की शुरुआत से अब तक 6 या उससे ज्यादा तीव्रता वाले 800 से ज्यादा भूकंप महसूस किए जा चुके हैं।