धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव सहित कई फिल्म जगत की हस्तियां, क्रिकेटर, नेता और संत-महात्मा, साधु शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली से लेकर वृंदावन तक हिन्दू सनातन एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसमें कई बड़े सेलिब्रिटी के अलावा देश के कई दिग्गज नेता एवं क्रिकेटर भी शामिल हो रहे हैं।
सड़क पर बैठी, राजपाल से बोलीं आपका नंबर ढूंढ़ रही थी
शुक्रवार देर शाम पदयात्रा प्रारंभ होने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सड़क पर संत-महात्माओं के साथ बैठे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुंचती हैं और उनके साथ जमीन पर ही पालती मारकर बैठ जाती हैं। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री इशारा करते हैं कि इस तरफ राजपाल यादव भी बैठे हैं। शिल्पा अभिवादन के बाद राजपाल से कहती हैं कि मैं आपका मोबाइल नंबर ढूढ़ रही थी, लेकिन मिला नहीं।