मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का केस मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पशुपालकों में एक बार फिर डर का माहौल है। वहीं पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। एमपी में लंपी वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रतलाम और छिंदवाड़ा में केस सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण शुरू कर दी दिया है। विभाग की ओर से जिले को 25 हजार टीके उपलब्ध कराए गए है।
पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा
पशुपालन विभाग ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। बाड़ों में लगातार मच्छर-मक्खी रोधी दवा का छिड़काव करें। नीम की पत्तियों और गूगल का धुआं करें। सतर्क रहें और लक्षण दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना दें।