महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसा शख्स, लापरवाही पर कर्मचारियों को नोटिस
महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार सुबह एक युवक बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश कर गया। युवक ने शिवलिंग को छूकर नमन किया, जिससे मंदिर के पुजारी और कर्मचारी हड़बड़ा गए।
Richa Gupta
Created AT: 20 जनवरी 2025
5336
0
महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार सुबह एक युवक बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश कर गया। युवक ने शिवलिंग को छूकर नमन किया, जिससे मंदिर के पुजारी और कर्मचारी हड़बड़ा गए। उसे तुरंत पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया गया। यह घटना सुबह 8.24 बजे की है, जब मंदिर में पूजा चल रही थी।
कर्मचारियों और गार्ड्स पर कड़ी कार्रवाई
युवक काले रंग के ट्रैक सूट में था और वह एक महामंडलेश्वर के साथ मंदिर में दर्शन करने आया था। गर्भगृह में प्रवेश के दौरान महामंडलेश्वर बाहर आ गए, लेकिन युवक अकेले अंदर चला गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और गार्ड्स पर कड़ी कार्रवाई की है। गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम