


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंत की ओर बढ़ रही है और इसका पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। इस महामुकाबले का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के पास है। इन दोनों के बीच मैच काफी रोमांचक होने वाला है। ये मैच जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को घर जाना पड़ सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और वे लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर बड़े खिलाड़ियों के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को किस्मत का भी साथ मिला है। उन्होंने केवल एक मैच जीता है वहीं दो मैच उनके बारिश के चलते धूल गए जिसके चलते वे आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को भारत से कड़ी चुनौती मिलेगी।
आज कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 2:00 बजे होगा।