मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना के तहत मध्यप्रदेश के 1 लाख 33 हजार सोयाबीन किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां भावांतर योजना लागू की गई। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों का उचित मूल्य दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।
सीएम डॉ. यादव ने आगे कहा कि 1 दिसंबर को गीता जयंती मनाई जाएगी और नगर पालिका एवं नगर परिषद स्तर पर गीता भवन स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष कृषि आधारित उद्योगों का वर्ष होगा। गेहूं का समर्थन मूल्य धीरे-धीरे 2700 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ष फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस अब अगले 50 साल सत्ता से बाहर रहेगी। बिहार में चुनाव चल रहे थे और राहुल गांधी पचमढ़ी में छुट्टियाँ मना रहे थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि देवास जिले को 188 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।