एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
इंदौर में आयोजित एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल, टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करेगा मध्यप्रदेश।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 3 hours ago
61
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को आयोजित होने वाले ‘मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ में शामिल होंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कॉनक्लेव का आयोजन प्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाने के लिये किया जा रहा है। इससे राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा तय हो होगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मध्यप्रदेश टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सके। कॉन्क्लेव में राज्य सरकार का ‘टेक्नोलॉजी-फर्स्ट इकोनॉमी विजन’ प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें दर्शाया जाएगा की मध्यप्रदेश नवाचार, कौशल और उद्यमिता के समन्वय से समावेशी आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठक भी करेंगे जिसमें निवेश और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा होगी।


कॉनक्लेव में ‘मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025’ का मसौदा भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसका उद्देश्य उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जो इसकी खगोलीय विरासत को आधुनिक अंतरिक्ष अनुप्रयोगों से जोड़ेगा। यह मसौदा IN-SPACE के तहत राष्ट्रीय अंतरिक्ष सुधारों के अनुरूप है, जो उपग्रह डिज़ाइन, प्रक्षेपण सेवाओं और सुदूर संवेदन में निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी।


पहले संस्करण की सफलता के बाद, एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 और बड़े पैमाने महत्वाकांक्षा के साथ आयोजित की जाएगी। पिछले 6 महीनों में मध्यप्रदेश ने नवाचार, बुनियादी ढांचे और निवेश के माध्यम से उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं। इंदौर में नए जीसीसी संचालित हो रहे हैं जो आईटी, फिनटेक और चिकित्सा प्रौद्योगिकी में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित कर रहे हैं। साथ ही ड्रोन टेक्नोलॉजी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) पर तेज़ी से कार्य चल रहा है जो अनुसंधान, डिज़ाइन, प्रोटोटाइपिंग और उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देंगे।


नई इकाइयों का उद्घाटन एवं नई परियोजनाओं का होगा भूमि-पूजन


कॉनक्लेव में एमपीएसईडीसी के अंतर्गत नई इकाइयों का उद्घाटन और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन समारोह भी होगा। निवेशकों को एलओए (आवंटन पत्र) वितरित किए जाएंगे। उद्योगों के साथ एमओयू एवं समझौतों का आदान-प्रदान होगा। ‘मध्यप्रदेश अंतरिक्ष तकनीक नीति 2025’ के मसौदे का अनावरण किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व वैश्विक क्षमता केंद्र (GCC), ड्रोन प्रौद्योगिकी, एवीजीसी-एक्सआर एवं गेमिंग पर उद्योग गोलमेज सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।


कॉनक्लेव में उद्योग जगत के प्रतिनिधि अनंत टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के डॉ. सुब्बाराव पावुलुरी फिक्की एवीजीसी-एक्सआर फोरम के अध्यक्ष श्री आशीष कुलकर्णी , एएनएसआर के सह-संस्थापक एवं 1Wrk के सीईओ श्री विक्रम आहूजा, IN-SPACe के डॉ. प्रफुल्ल जैन, सोलुजेनिक्स के चंद्रा कोथापु, आर.डब्ल्यू.एस मोराविया इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के बेंजामिन फेस और क्लिनीसप्लाई जीसीसी की प्रेरिता बाहेती शामिल होंगे।


तकनीकी प्रदर्शनी में आईटी, ईएसडीएम, ड्रोन, सेमीकंडक्टर और स्पेसटेक क्षेत्रों की 16 से अधिक अग्रणी कंपनियाँ अपने नवीनतम नवाचारों और सहयोगात्मक पहलों का प्रदर्शन करेंगे।


कॉन्क्लेव में 500 से अधिक सीएक्सओ, स्टार्टअप संस्थापक, नीति निर्माता, निवेशक और शिक्षाविद शामिल होंगे। यह आयोजन नीति, लोगों और प्रगति के एकीकरण का प्रतीक है और दर्शाता है कि मध्यप्रदेश नवाचार आधारित समावेशी विकास के माध्यम से विकसित भारत 2047 की दिशा में अग्रसर है।






ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Richa Gupta
भोपाल में आज फिर रहेगी बिजली गुल, जानिए किन इलाकों में कटौती
भोपाल में आज फिर बिजली कटौती रहेगी। मेंटेनेंस और लाइन वर्क के कारण कई इलाकों में तय समय तक बिजली गुल रहेगी। जानिए पूरी लिस्ट।
54 views • 2 hours ago
Richa Gupta
एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
इंदौर में आयोजित एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल, टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करेगा मध्यप्रदेश।
61 views • 3 hours ago
Richa Gupta
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देंगे किसानों को भावांतर की सौगात, 1.33 लाख किसानों को होगा लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवास से प्रदेश के 1.33 लाख किसानों के खातों में भावांतर की राशि अंतरित करेंगे, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ।
72 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
अगले चार दिन बढ़ेगी प्रदेश में ठिठुरन, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में साफ दिखाई देने लगा है। उत्तर से आ रही ठंडी और तेज हवाओं ने पूरे प्रदेश को अपने प्रभाव में ले लिया है। अनूपपुर और बालाघाट जैसे जिलों में पिछले दो दिनों से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है, जबकि भोपाल, इंदौर समेत 13 जिलों में शीतलहर का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले चार दिनों तक बनी रह सकती है।
50 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
एमपी युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने यश घनघोरिया, अभिषेक परमार और देवेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। यश घनघोरिया को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। घनघोरिया ने युवा कांग्रेस के चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त किए थे।
67 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
सिविल जज परीक्षा का परिणाम घोषित, इंदौर की भामिनि राठी ने किया टॉप
सिविल जज परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इस बार इंदौर की भामिनी राठी ने टॉप किया है। हाईकोर्ट के परीक्षा विभाग ने बुधवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन), एंट्री लेवल परीक्षा–2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया।
60 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
लाड़ली बहनों के खातों में पहली बार 1500 रुपए,560 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नारी हर रूप में समर्पण का प्रतीक है। इनके कल्याण के लिए हमने जो भी कहा वह करके दिखाया है। बहनों के कल्याण के संकल्प की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। भाईदूज पर लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का वादा किया था। आज उसे निभाने का सौभाग्य अवसर आ चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की कुल 30 किश्तों में से 23 किश्तें बहनों को भेजने का शुभ अवसर आया।
38 views • 17 hours ago
Richa Gupta
आराध्या पोरवाल ने जीती जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी आराध्या को बधाई
मध्य प्रदेश की खिलाड़ी आराध्या पोरवाल ने जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आराध्या को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
87 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
एमपी में लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में पहली बार 1500 रुपये, सीएम डॉ. मोहन यादव ने जारी की 30वीं किस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी के पॉलीटेक्निक मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 30वीं किस्त के रूप में 1857 करोड़ रुपये भेजे। इस बार लाड़ली बहनों के खाते में पहली बार 1500 रुपये आए हैं। इससे पहले उन्हें 1250 रुपये मिलते थे। सरकार ने इस राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी का निर्णय हाल ही में कैबिनेट बैठक में लिया था।
109 views • 21 hours ago
Ramakant Shukla
प्रदेश में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 23 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मध्यप्रदेश में नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने दस्तक दे दी है और अब इसका असर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर समेत 23 जिलों में कोल्ड वेव (शीतलहर) की चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। भोपाल और इंदौर में तो बीते 25 साल का रिकॉर्ड तक टूट गया है। कई जिलों में तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है।
88 views • 2025-11-12
...