सिविल जज परीक्षा का परिणाम घोषित, इंदौर की भामिनि राठी ने किया टॉप
सिविल जज परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इस बार इंदौर की भामिनी राठी ने टॉप किया है। हाईकोर्ट के परीक्षा विभाग ने बुधवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन), एंट्री लेवल परीक्षा–2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया।
Ramakant Shukla
Created AT: 4 hours ago
60
0
सिविल जज परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इस बार इंदौर की भामिनी राठी ने टॉप किया है। हाईकोर्ट के परीक्षा विभाग ने बुधवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन), एंट्री लेवल परीक्षा–2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया।
इस परीक्षा में इंदौर निवासी अनारक्षित वर्ग की अभ्यर्थी भामिनी राठी ने लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के कुल 450 अंकों में से सर्वाधिक 291.01 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।
दूसरे स्थान पर हरप्रीत कौर परिहार और तीसरे स्थान पर रिया मान्धान्या रहीं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम