मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 नवम्बर गुरूवार को प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भावांतर योजनांतर्गत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से राशि अंतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवास जिले के 183 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत के 8 विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे देवास पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 01.35 बजे देवास से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें फसलों के उचित मूल्य की गारंटी देने के उद्देश्य से है। भावांतर योजना के तहत सरकार बाजार मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के बीच के अंतर की भरपाई करती है, ताकि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके।