मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2 अध्यक्ष, 8 पार्षद के साथ ही जिला पंचायत के 4, जनपद पंचायत के 14 और सरपंच के 67 पदों के लिए उपचुनाव होगा। नगरीय निकायों में 29 दिसंबर को मतदान और 31 दिसंबर को मतगणना होगी।
एमपी के नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं। नाम निर्देशन पत्र 15 दिंसबर तक भरें जाएंगे। इसकी जांच 16 दिसंबर को होगी। 18 दिसंबर तक नाम वापस ले सकते है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 31 दिसम्बर को सुबह 9.00 बजे से होगी।
वहीं पंचायतों में मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर EVM से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिला पंचायत सदस्यों व पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।
यहां होगा अध्यक्ष और पार्षद के लिए उपचुनाव
सीधी जिले के नगर परिषद मझौली और रीवा जिले के सेमरिया में अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होगा। वहीं नगरीय निकायों में 8 पार्षदों के लिये उप निर्वाचन होगा। सिंगरौली नगर पालिक निगम के वार्ड 34, मंडला नगर पालिका परिषद के वार्ड 8, लहार नगर पालिका परिषद के वार्ड 5 और मौ नगर परिषद के वार्ड 4, मेहगांव के वार्ड 5, आलमपुर के वार्ड 13, सतवास के वार्ड 9 और पानसेमल के वार्ड 2 में पार्षद पद के मतदान होगा।
जिला पंचायत के 4, जनपद पंचायत के 14 और सरपंच के 67 पदों पर वोटिंग
पंचायत उप निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद पंचायत सदस्य के 14, सरपंच के 67 और 3872 पंच पद के लिए उपचुनाव होगा। आपको बता दें कि बुधवार 10 दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव की सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने, नाम निर्देशन पत्र शनिवार को भी जमा करने और संवेदनशील-अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।