


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्मृति दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आने वाले तीन वर्षों के भीतर 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की पुलिस नक्सलवाद, साइबर अपराध और अन्य जटिल चुनौतियों से पूरी मुस्तैदी के साथ निपट रही है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा बच्चों को “गुड टच और बैड टच” की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साइबर अपराधों को लेकर भी जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि “मुख्यमंत्री आवास योजना” के तहत पुलिसकर्मियों के लिए 5700 करोड़ रुपये की लागत से 25 हजार से अधिक आवास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, पुलिस विभाग में 7500 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया अगले तीन वर्षों में पूरी कर ली जाएगी।