ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल, इंदौर में चल रहा है।
घटना रात करीब 9:45 बजे की है। बस ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही थी। चोरल से भेरूघाट चढ़ते वक्त डायवर्जन के मोड़ पर बस पलट गई और खाई में जा गिरी। बताया गया कि रास्ते में पेड़ों की वजह से बस और नीचे नहीं गिर पाई, जिससे कई यात्रियों की जान बच गई। बस के गिरने की आवाज सुनकर पास के ढाबे से लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। यात्रियों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया।
35 यात्री सवार थे बस में
बस में करीब 35 यात्री सवार थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक-एक कर यात्रियों को निकालने का प्रयास किया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के निकटतम स्वजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दो-दो लाख रुपये और घायलों का निशुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।