


श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है, जिन पर हाल ही में हुए पहलगाम हमले में शामिल होने का शक है।
सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इस ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। इलाके में पहले से ही तलाशी अभियान चल रहा था, तभी आतंकियों की मौजूदगी का सुराग मिला और मुठभेड़ शुरू हुई। चिनार कॉर्प्स की अगुवाई में हुए इस ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। चिनार कॉर्प्स ने ऑपरेशन की पुष्टि की है।
लिडवास का इलाका और आतंकियों की हलचल
लिडवास श्रीनगर का बाहरी इलाका है, जो घने जंगलों से घिरा हुआ है और त्राल से पहाड़ी रास्तों के ज़रिए जुड़ा है। यह इलाका पहले भी आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है। सुरक्षाबलों को यहां दो दिन पहले संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान तेज किया गया था।
इसके अलावा सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्सों में भी तलाशी अभियान चला रही है। इसी क्षेत्र में जनवरी माह में भी टीआरएफ का एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि कुछ और आतंकी अभी भी इस इलाके में छिपे हो सकते हैं, जिसके चलते तलाशी अभियान जारी है।