


भूकंप से बीती रात 2 देशों की धरती बुरी तरह कांप गई। भूकंप भारत और ऑस्ट्रेलिया में आया। वहीं बंगाल की खाड़ी में भी जबरदस्त भूकंप आया। भारत में भूकंप अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आया। ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया में भूकंप से लोगों का दिल दहल गया। तीनों जगहों पर भूकंप आधी रात के बाद आए और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा रही। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
बंगाल की खाड़ी में कब आया भूकंप?
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास बंगाल की खाड़ी में बीती रात करीब 12 बजकर 41 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे करीब 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में मिला, लेकिन इस भूकंप से कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है।
इससे पहले बीती रात करीब 8 बजकर 55 मिनट पर निकारागुआ के तट के पास उत्तरी प्रशांत महासागर में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 दर्ज हुई थी। रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से 138 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में भी रिक्टर स्केल पर 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में आधी रात के बाद 3 बजकर 40 मिनट पर जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई।