


लोकसभा में सोमवार दोपहर 2:05 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, "हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा।
रक्षा मंत्री ने अपने 55 मिनट के भाषण में कहा - हमारा मकसद आतंकियों के ठिकानों को तबाह करना था और हमारी सेनाओं ने यह लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। पाकिस्तान से हमने किसी दबाव में आकर सीजफायर नहीं किया।
राजनाथ सिंह ने कहा - विपक्ष सवाल कर रहा है कि युद्ध में हमारे कितने फाइटर जेट गिरे, लेकिन यह नहीं पूछा जा रहा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने जेट गिराए? परीक्षा में परिणाम मायने रखता है।
विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा - हम सरकार से सवाल पूछेंगे। देश जानना चाहता है कि 5 आतंकवादी पहलगाम में कैसे घुसे? उनका मकसद क्या था?
संसद की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। शुरुआत में विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन से जुड़े स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। सदन को तीन बार स्थगित करना पड़ा। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई।