भूपेश बघेल के घर CBI रेड पर सचिन पायलट का रिएक्शन, कहा-यह कोई संयोग नहीं है..
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित दोनों घरों पर सुबह से ही सीबीआई की रेड जारी है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है.


Ramakant Shukla
Created AT: 26 मार्च 2025
133
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित दोनों घरों पर सुबह से ही सीबीआई की रेड जारी है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
क्या बोले सचिन पायलट?
वहीं सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर CBI की टीम पहुंच गई, यह कोई संयोग नहीं है, इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी. अब यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है. विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम