


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार (2 जुलाई) सुबह 8 बजे 5 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय और रणनीतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करना है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, 8 दिनों की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इस दौरान वे ब्राजील में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
यात्रा का पहला चरण: घाना (2-3 जुलाई)
यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी 2 से 3 जुलाई तक घाना की यात्रा पर रहेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी और पिछले तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री द्वारा घाना का यह पहला दौरा है।
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें पारस्परिक संबंधों की समीक्षा और आर्थिक, ऊर्जा व रक्षा सहयोग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा होगी।
पीएम मोदी की यात्रा का दूसरा चरण: त्रिनिदाद एंड टोबैगो (3-4 जुलाई)
घाना के बाद पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद एंड टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली त्रिनिदाद यात्रा होगी।
इस दौरान वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी कैरेबियाई देश की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं।
यात्रा का तीसरा चरण: अर्जेंटीना (4-5 जुलाई)
पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा पर रहेंगे। यहां वे राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात कर रक्षा, कृषि, खनन, तेल व गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर व्यापक चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना के बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
यात्रा का चौथा चरण: ब्राजील (5-8 जुलाई)
अर्जेंटीना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील जाएंगे, जहां वे 5 से 8 जुलाई तक रहेंगे। राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर की जा रही यह यात्रा पीएम मोदी की बतौर प्रधानमंत्री चौथी ब्राजील यात्रा होगी।
इस दौरान पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन से इतर उनकी कई अन्य द्विपक्षीय बैठकों की भी संभावना है।
यात्रा का पांचवां और अंतिम चरण: नामीबिया
पीएम मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण में अफ्रीकी देश नामीबिया जाएंगे। वहां वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और संभवतः नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।
भारत और नामीबिया के बीच बढ़ते सहयोग और अफ्रीका में भारत की भूमिका को लेकर यह दौरा अहम माना जा रहा है।
ग्लोबल साउथ पर भारत का जोर
गौरतलब है कि ‘ग्लोबल साउथ’ उन देशों को कहा जाता है जिन्हें विकासशील, अल्पविकसित या अविकसित की श्रेणी में रखा जाता है। ये देश मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं। भारत वैश्विक मंचों पर ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद करने में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है।