


भारत आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित किया। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की थीम "नया भारत" रखी गई है। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है। हमारा उद्देश्य अब हर क्षेत्र में सुधार करना है। इस दिवाली, मैं देशवासियों को डबल दिवाली देने वाला हूं – एक बड़ा तोहफा आपके लिए तैयार है।
नई पीढ़ी का जीएसटी रिफॉर्म लाने की घोषणा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि जीएसटी दरों की समीक्षा की जाए।
उन्होंने कहा, हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। इससे आम जनता को राहत मिलेगी और टैक्स दरों में बड़ी कमी की जाएगी। इससे जीवन आसान होगा और आर्थिक बोझ कम होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब अपने स्वदेशी संसाधनों को मजबूती के लिए और ज़रूरत पड़ी तो दूसरों को मजबूर करने के लिए भी इस्तेमाल करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आत्मनिर्भरता और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा पर जोर देते हुए कहा,
“हमें किसी की लकीर छोटी करने की कोशिश नहीं करनी है, बल्कि अपनी लकीर लंबी करनी है। अगर हम खुद को मजबूत करते हैं, तो दुनिया भी हमें सम्मान देगी।”
उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा और आर्थिक स्वार्थ के इस दौर में भारत को दृढ़ता से अपने रास्ते पर चलना होगा।
“अगर हमने साहस से काम लिया, तो कोई भी बाहरी ताकत हमें अपने स्वार्थ में नहीं फंसा सकेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में भारत ने बदलाव के तीनों चरणों – रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म – को मजबूती से अपनाया है। लेकिन अब वक्त है, और ज्यादा नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का।