


यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सदन में अपनी बात रखी. संभल का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए.
सीएम ने कहा कि एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई. उसको खोजना हमारा काम था. हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी पाया.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि सपा भले डॉ. राममनोहर लोहिया को अपना आदर्श मानती हो लेकिन उनके बताए रास्ते पर नहीं चली.
विधानसभा में सीएम ने दावा किया कि महाकुंभ में लूट, छेड़खानी, हत्या, अपहरण की एक भी घटना नहीं हुई. 66 करोड़ लोग आए और सुरक्षित अपने घर गए.
बजट 2025 की बात करते हुए सीएम ने कहा कि बजट अलग अलग थीम पर है. यह हमारा नौंवा बजट था. हमारा पहला बजट 2017-18 में किसानों को समर्पित था. 2020 का बजट प्रदेश बीके युवाशक्ति को,21 का बजट स्वावलम्बन , 22 का बजट आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश ,24 का बजट लोकमंगल से रामराज्य की अवधारणा को समर्पित था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 का बजट अन्नदाता किसान युवा महिला गरीब को समर्पित करते हुए वंचित को वरीयता थीम पर आधारित था.