कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ झारखंड में रांची की निचली अदालत में चल रहे मानहानि केस पर रोक लगा दी है। साथ ही राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार और शिकायतकर्ता नवीन झा को नोटिस जारी किया है। अब 6 हफ्ते बाद इस केस की सुनवाई होगी।
केस रद्द करने की मांग
ये मामला साल 2019 में भाजपा अध्यक्ष रहे अमित शाह को लेकर दिए गए विवादित बयान से जुड़ा है। राहुल गांधी ने अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी के जरिए याचिका दायर करके मानहानि केस की कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है। इससे पहले राहुल गांधी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर करके इस केस को रद्द करने की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने 22 फरवरी 2024 को उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई।
वकील ने दी यह दलील
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु ने दलील दी कि अगर आप प्रभावित पक्ष नहीं है तो आप मुकदमा दाखिल नहीं कर सकते। यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई फैसलों में की है। ऐसे में राहुल गांधी और अमित शाह के बीच के मामले में तीसरे पक्ष की ओर से दायर शिकायत स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट बेंच से अपील की कि राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज केस को रद्द करके शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाए।