रूस के कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप, बीते 3 महीनों में 7 तीव्रता से अधिक के 4 भूकंप दर्ज
रूस के कामचटका के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इसके बाद 5 आफ्टरशॉक महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई। तटीय इलाकों में 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठती देखी गईं।


Ramakant Shukla
Created AT: 19 सितंबर 2025
109
0

रूस के कामचटका के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इसके बाद 5 आफ्टरशॉक महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई। तटीय इलाकों में 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठती देखी गईं।
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि सभी आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं, हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। आज के भूकंप समेत इस इलाके में पिछले 3 महीनों में 7.0 या उससे अधिक तीव्रता के 4 भूकंप आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम