


आयकर विभाग ने मंगलवार तड़के भोपाल, इंदौर और मुंबई समेत देशभर में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (SHMPL) और उसके सहयोगी संस्थानों पर की गई। बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारियों ने 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा और करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।
साइंस हाउस का मेन ऑफिस भोपाल में गौतम नगर के मकान नंबर सी-25 में 1994 से चल रहा है। कंपनी देशभर में मेडिकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई करती है। डायग्नोस्टिक सर्विस भी देती है। पैथालॉजी लैब और निजी अस्पताल की भी सेवाएं भी उपलब्ध कराती हैं।
सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई, संचालकों से पूछताछ जारी
छापेमारी का केंद्र भोपाल का एमपी नगर और गौतम नगर रहा, जहां साइंस हाउस का मुख्य कार्यालय स्थित है। टीम सुबह करीब 5 बजे वहां पहुंची। फिलहाल कंपनी के संचालक जितेंद्र तिवारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित गुप्ता, कंसल्टेंट **दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया से पूछताछ की जा रही है।
मेडिकल इक्विपमेंट्स की देशव्यापी सप्लाई करने वाली कंपनी
साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड 1994 से सक्रिय है और देशभर में मेडिकल-सर्जिकल उपकरणों की सप्लाई करती है। कंपनी डायग्नोस्टिक सर्विस, पैथोलॉजी लैब और निजी अस्पतालों की सेवाएं भी प्रदान करती है। इस व्यापक नेटवर्क के चलते टैक्स चोरी की आशंका और भी गहरी होती जा रही है।
लालघाटी में मेडिकल कारोबारी राजेश गुप्ता के घर भी छापा
इसके अलावा, आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के लालघाटी क्षेत्र में स्थित पंचवटी कॉलोनी के मकान नंबर 64-बी में मेडिकल सर्जिकल उपकरणों के व्यापारी राजेश गुप्ता के निवास पर भी कार्रवाई की। छापे के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से मेडिकल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की परतें खुलने की उम्मीद है। फिलहाल दस्तावेजों की जांच जारी है और अधिकारियों द्वारा पूछताछ की प्रक्रिया भी।