


मध्य प्रदेश की राजनीति में एक पोस्टर ने नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है। चंबल इलाके के मुरैना जिले में लगे इस पोस्टर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोमुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई है। खास बात यह है कि यह पोस्टर उस समय सामने आया है, जब एक दिन पहले ही सिंधिया मुरैना जिले के दौरे पर आए थे। अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पोस्टर में सीएम बनाने की अपील
पोस्टर में साफ लिखा है.. ‘श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाओ, नहीं तो अपनी खैर बचाओ।’ इस पोस्टर पर निवेदक के तौर पर भगवान दास त्यागी का नाम दर्ज है, जो खुद को संत समाज समिति मुरैना से जुड़ा बताते हैं। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर किसी मंदिर के बाहर लगाया गया था।
सियासी अटकलों का दौर शुरू
पोस्टर सामने आते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। हालांकि, बीजेपी नेताओं की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और न ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से कोई बयान दिया गया है।
कांग्रेस कार्यकाल की यादें ताज़ा
गौरतलब है कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। नतीजों के बाद उनके समर्थकों ने सीएम बनाने की मांग भी की थी, लेकिन उस समय कमलनाथ को बाजी मिल गई थी। इसके बावजूद समर्थकों ने बार-बार यह मांग उठाई। बाद में गुटबाजी के चलते सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल होकर कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाई।