


राजस्थान, गुजरात और पंजाब से जहां मानसून की विदाई शुरू हो गई है, वहीं मध्य प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर माह में प्रदेश से मानसून की विदाई की संभावना फिलहाल बेहद कम है। वर्तमान में तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिनके असर से बुधवार देर शाम इंदौर में जोरदार बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार और शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर और रीवा संभाग के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। कुल 30 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है, जिनमें शामिल हैं
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और मैहर।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक इसी तरह रुक-रुककर बारिश जारी रह सकती है, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक बनी रहेगी।