


दक्षिण कोरिया ने अमेरिका को झटका देते हुए 350 अरब डॉलर का निवेश करने से इनकार कर दिया है। दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में 350 अरब डॉलर के निवेश को लेकर दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत मुश्किल स्थिति में पहुंच गई है। सियोल के राष्ट्रपति सलाहकार के हवाले से शनिवार को बताया है कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करने में असमर्थ है। डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ कम करने को लेकर दक्षिण कोरिया के सामने अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करने की शर्त रखी थी।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वाई सुंग-लाक ने चैनल ए न्यूज टेलीविजन से बात करते हुए कहा है कि, "हम जिस स्थिति की बात कर रहे हैं, वह कोई बातचीत की रणनीति नहीं है, बल्कि व्यावहारिक रूप से वह उस स्तर की नहीं है जिसे हम संभाल सकें।" रॉयटर्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि "हम 350 अरब डॉलर नकद भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं।"